बड़वानी जिले में 2359 हितग्राहियों को नोटिस जारी किए गए हैं। जिला खाद्य अधिकारी भारत सिंह जमरे के अनुसार जिन लोगों की वार्षिक आय ₹6 लाख से अधिक है, उन्हे राशन सूची से हटाया जाएगा। जिन लोगों की फर्मों का वार्षिक टर्नओवर ₹25 लाख से अधिक का है और साथ ही जिन्होंने जीएसटी रिटर्न भरा है तो उनकी भी जांच होगी। ऐसे 2359 उपभोक्ताओं को नोटिस दिए गए हैं। जवाब मांगा है।