जिला हमीरपुर के मसियाणा पेयजल योजना में तैनात कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी है कि अज्ञात लोगों ने मोटर पंप हाउस से कीमती तार चोरी कर लिए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, 11 सितम्बर की रात करीब 9:30 बजे जब उसने मोटर चलाई तो पानी नहीं उठा। जांच करने पर पता चला कि 160 मीटर की फ्लैट केबल और 150 मीटर की 3 कोर फ्लैट केबल कोई काटकर ले गया है।