ग्राम बमनुआ थाना टहरौली निवासी नीतू कुशवाहा अपने भाई मनोज और दो जीजाओं के साथ बरुआसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत धमना नहर में दारू पार्टी करने गए थे जहां पार्टी के बाद नहर में नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई। नीतू कुशवाहा के भाई मनोज ने बताया कि पहले हमने मछली पकड़ी फिर दारू पार्टी की उसके बाद नहर में नहाने लगे जहां भाई की डूबने से मौत हो गई हैं।