चुटिया थाना क्षेत्र में महिला के गले से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार शाम करीब पांच बजे प्रेस वार्ता कर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की, जिसके बाद घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।