कैंट थाना पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों से देसी कट्टे व चाकू जप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया है। कैंट थाना पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली की कजलीवन मैदान के पास संकटमोचन मंदिर के पीछे एक सिल्वर रंग की टाटा विस्टा कार क्रमांक एमपी 15 -सी-3778 में तीन व्यक्ति सवार है जो साथ में देसी कट्टा और कारतूस रखे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार किया।