जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन पुलिस ने एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार के बाद अभियुक्त की तलाशी ली गई,जिसमे 1 किलों 50 ग्राम नाजायज गंजा मिला है,जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर दिन बुधवार समय लगभग 4 बजे कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष भेजा है,मिली जानकारी के अनुसार रामकेश पुत्र माता दीन उम्र 50 वर्ष निवासी सुढ़ार गांव का है।