नादान की व्यास नदी में पतन बाजार में गणपति विसर्जन की शनिवार के दिन धूम रही। सुबह से लेकर शाम तक यहां पर गणपति विसर्जन का दौर चलता रहा। इसके साथ ही नादान शहर में भी मनमोहन झांकियां निकाली गई। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों का खूब मनोरंजन किया।