बांदा की सदर क्षेत्र के अछरौड़ गांव में स्थित अटल आवासीय विद्यालय में वायरल फीवर फैल गया है। जिसके चलते इस विद्यालय के 40 छात्र बीमार हो गए हैं। सभी छात्रों में सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण मिलने के बाद सभी को शनिवार को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाए दी गई। वही जानकारी मिलने पर CMO, SDM व ASP भी मौके पर पहुंचे।