फ्रीगंज स्थित त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित बेकरी के ताले चोर ने चटका दिए। वह पीछे के रास्ते से दो ताले चटकाकर अंदर घुसा और ५० मिनट बेकरी में रुका। इस दौरान उसने चॉकलेट खाई, लैपटॉप चलाया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को डस्टबिन में फेंककर भाग निकला। मामले में बेकरी संचालक ने माधवनगर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस जांच कर रही है।मैनेजर अभिषेक त