लगातार बारिश के मध्य भू-स्खलन के चलते आनी और निरमंड उपमंडल में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को बंद रहेंगे। उपमंडल प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। सोमवार सुबह 8 बजे एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट और एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण छात्रों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा।