भिनगा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें महिला मीरा देवी की मौत हो गई। महिला अपने मायके जा रही थी, जब वह भिनगा जंगल इलाके के पास चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। परिजन महिला को इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।