लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड में सहकारिता एवं निजी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर उर्वरक उपलब्धता व वितरण की स्थिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहकारी समितियों समेसी, नगराम, देवती व परेहटा का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि समितियों पर टोकन प्रणाली लागू कर किसानों को सुचारू और पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है।