रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी असावती के चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शरीफ खान ने शनिवार 6 सितंबर को बताया कि शराब तस्करी के मामले में साढ़े चारसाल सेदो स्थाई वारंटी मुकेश पिता का कन्हैयालाल सूर्यवंशी वं दशरथ पिता गोवर्धन सूर्यवंशी दोनों निवासी डासिया थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को दोपहर 12:30 बजे असावती चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।