जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में कर्मा पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इस दौरान बुधवार रात्रि विभिन्न गांवों में कर्मा डाली स्थापित कर पुरोहितों एवं गांव के पहानों के द्वारा कर्मा पुजा विधि विधान के साथ कराया,इस अवसर पर रातभर लोगों ने कर्मा गीतों पर नृत्य किया एवं बृहस्पतिवार अहले सुबह कर्मा डाली एवं पुजन सामग्रियों को जलाशयों में विसर्जित कर दिया गया।