रविवार को एक बजे दो छात्रा का शादी के नियत से अपहरण कर लेने का मामला सामने आया।जिसमे अपहृत छात्राओं के परिजनों द्वारा शादी के नियत से जबरन और बहला फुसलाकर गायब कर देने की आरोप लगाई गई है।पीड़ित जब उलहाना देने गए तो अपहर्ता के परिजन अप शब्द बोलकर भगा दिया।पुलिस मामले को दर्ज कर गंभीरता पूर्वक जांच कर खोजबीन शुरू कर दी है।