जिला अस्पताल के संविदा डॉक्टर अरशद जमाल एक बार फिर चर्चा में है जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में संविदा डॉक्टर अरशद जमाल पर एक मां ने अपने बेटे का गलत उपचार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मामले की शिकायत इस महिला के द्वारा DM सीतापुर CMO सीतापुर और CMS जिला अस्पताल से की गई है। मामले में क्या आरोप लगाए गए आप भी सुने।