चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सोलर मशीन बोर्ड में सोमवार को अचानक आग लग गई।इस दौरान कार्यालय के सभी कम्प्यूटर बंद हो गई। और सरकारी कार्य ठप हो गई।आगलगी की घटना देख कार्यालय में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि सोलर प्लेट के मशीन एवं बेट्री इंवेटर के रूम में सर्ट साक्रिट सें आग लगने पर मशीन एवं तार जल राख हो गई। आग की लपेट इतना।