खबर ब्लॉक तारुन के जाना बाजार चौराहे की है, जहां पर दर्जनों गोवंश चौराहे पर प्रतिदिन धमा चौकड़ी लगाए रहते है, जिससे लोगों में भय व्याप्त रहता है, चौराहे के दोनो छोर के किसान गो वंशों को रात भर इधर से उधर डंडा लेकर दौड़ाते रहते है, इन्ही गो वंशों में एक गोवंश लंपी वायरस से ग्रसित दिखाई दिया, जो काफी संक्रमित हालत में गोवंशों के साथ टहलता हुआ दिखाई दिया है।