कल बीते मंगलवार को अमरोहा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामले सामने आया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी देवेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। कल बीते मंगलवार को उसने अपनी पत्नी पारुल को परिवार के लोगों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया था जिससे पारुल पूरी तरह झुलस गई थी और उसे दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया था।