ऑपरेशन मदमर्दन के तहत जालौर जिले की चितलवाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 3.670 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।