सोमवार को दोपहर 1 बजे के करीब चकराता विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खरोड़ा के डाकरा खेड़ा क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से 13 परिवारों के खेतों और बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है। मलबा आने से न केवल डाकरा खेड़ा की संपर्क सड़क, बल्कि कई गांवों को जोड़ने वाला खरोड़ा- कुनैन मोटर मार्ग भी बाधित हो गया है, जिससे आवागमन और राहत कार्य प्रभावित हो गया है। प्रारंभिक जानक