तिलडीहा दुर्गा मंदिर में अष्टमी से लेकर विजयदशमी तक में करने वाली लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हर तैयारी कर रही है। शंभूगंज सीओ जुगनू रानी ने रविवार की सुबह 11 बजे बताई कि यहां हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है । खासकर पाठा बलि दिलाने के लिए एक किलोमीटर तक बेरिकेटिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।