अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर नगर में गणपति बप्पा के विसर्जन का दृश्य भावुक एवं भक्ति भाव से उत्प्रोत है नगर की चकोर नदी के किनारे बने विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए नदी एवं विसर्जन कुंड के आसपास पुलिस पर तैनात है भक्त ढोल भजन कीर्तन के बीच गणपति बप्पा को विदाई दे रहे।