कुरडेग के कुटमाकछार में बुधवार की शाम 7:30 बजे झारखंड के प्रकृति महापर्व करमा का पूजा विधि विधान के साथ किया गया। इस दौरान बहनों ने उपवास रखने के बाद अपनी भाई की लंबी आयु की कामना को लेकर करमा डाली की आंगन में विधिवत पूजा किया। इस मौके पर पुजारी ने विधिवत पूजा करने के बाद कथा सुनाई बताया गया कि गुरुवार को विसर्जन की जाएगी।