दुर्गुकोंदल क्षेत्र में नवाखाई का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ आज मनाया गया।नवा खाई के दिन नया चावल का पहला चढ़ावा बूढ़ादेव,ईस्ट देवी देवता,कुलदेवी तथा अपने पूर्वजों को अर्पित कर पूरे परिवार के साथ नया चावल अर्पित कर मनाया गया।जिसमें कोरिया के पत्ता से दोना बनाकर इष्ट देवी देवताओं को नया चावल अर्पण किया गया।साथ ही कोरिया पता से ही प्रसाद ग्रहण किया गया।