कायमगंज के गांव पहाड़ी-अहमदगंज मार्ग की बूढ़ी गंगा पुलिया के पास बाढ़ के पानी में गांव नगला थला निवासी युवक लालमियां बुधवार की शाम को डूब गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को युवक लालमिया का शव घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर मिला है। पुलिस ने लालमिया के शव का गुरुवार लगभग 9:30 बजे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मच गया।