चंदौली जनपद की थाना सकलडीहा पुलिस ने बीते मंगलवार की रात एक युवक को रमरेपुर के पास से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी बुधवार शाम लगभग 5:15 बजे दी है। डेढ़ावल निवासी अमर चौहान ने सोशल मीडिया पर तमंचा के साथ स्टेटस डाला था, जिसपर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया। जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।