उमरिया जिले का प्राचीन पांडव कालीन मणिबाग़ मंदिर का जीर्णोद्वार एवं सुलभ कम्पलेक्स बाउण्ड्रीवाल का कार्य पुरातत्व विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें mp सरकार के द्वारा राशि जारी की गयी है।बता दें की सदियों बाद इस मंदिर का सौभाग्य उदय हुआ था मंदिर का जीर्णोदवर किया जाना था लेकिन यहां तो सब गोल माल किया किया रहा है ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा घटिया काम।