सतना के नई बस्ती मंडी गेट पर युवक के साथ मार पीट हो गई है जिससे वह घायल है और थाने में शिकायत की है,पीड़ित युवक नई बस्ती निवासी तेजू सिंह बताया जा रहा है,पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह काम के बाद घर जा रहा था तभी मंडी गेट पर कैलाश तिवारी एवम उसके कुछ अन्य साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते उसका रास्ता रोक लिया और मार पीट कर दी जिससे वह घायल है।