दही थाना क्षेत्र के बिसुनपुर में बारिश के पानी निकलने को लेकर गुरुवार शाम 07 बजे मारपीट हुई है। मारपीट में 02 बेटिंयों और पत्नी के साथ मारपीट की गयी है। मारपीट की घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति अपनी दोनों बेटिंयों और पत्नी को लेकर जिला अस्पताल ईलाज के लिए लेकर पहुचा है। जहाँ उसने आज शूक्र्वार दोपहर 12 बजे जानकारी दी है।