जलेसर निवासी रामजीलाल अपनी पत्नी विद्या देवी के साथ मथुरा से वापस जलेसर लौट रहे थे। जब यह सादाबाद थाना क्षेत्र के जलेसर रोड पर स्थित गंदे नाले के पास पहुंचे तो ब्रेकर पर बाइक उछल गई जिससे उनकी पत्नी बाइक से गिर गई और घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।