शाहजहाँपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नगर निगम टीम ने मंगलवार को खिरनीबाग वार्ड में परम्परागत कुएँ की सफाई अभियान चलाया। नगर आयुक्त ने मौके पर पहुँचकर कार्यों का निरीक्षण किया और स्वच्छता कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महापौर की मंशा के अनुरूप शहर के सभी वार्डों में स्थित निष्प्रयोज्य परम्परागत कुओं की विशेष सफाई कराई जाएगी।