मारवाड़ी महिला समिति व विधांजली परिवार द्वारा पुपरी स्थित विधांजली में शुक्रवार को एक बजे दिन में एक कार्यक्रम आयोजित कर सचित्र रामकथा का पुस्तक का वितरण किया गया। इस मौके पर मधुलिका अग्रवाल ने बताया कि यह पुस्तक सरल भाषा मे लिखी गई है। जो काफी उपयोगी है।