उर्दू बांग्ला टीईटी अभ्यर्थी रिजल्ट की मांग को लेकर बुधवार की दोपहर करीब 12:00 बजे जदयू कार्यालय के बाहर जहर की शीशी लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए। इन अभ्यर्थियों का प्रदर्शन करीब 2 घंटे तक चला है। बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लोग पिछले 10 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।