सिरोही के कैलाशनगर थाना क्षेत्र के केराल लखमावा के पास सड़क किनारे रविवार सुबह 11 बजे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते कैलाशनगर थानाधिकारी मय टीम मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली, बताया जा रहा है करीब 12 दिन पूर्व भारुदा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो थी जिसके शव गांव के किनारे दफनाया गया था।