दरभंगा के वार्ड नंबर 2 के मठ पोखर के पास रहने वाले लोग जल समस्या से त्रस्त है। वहीं सुबह का पानी दोपहर में आने से लोग काफी परेशान है और जैसे ही पानी आता लोग पानी के लिए टैंकर पर टूट पड़ते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मंगलवार की दोपहर 1 बजे। लोगो ने कहा कि कई बार पार्षद से पानी को लेकर शिकायत की कि वह पानी की समस्याओं को दूर करे लेकिन वह सुनकर अनदेखा करते है।