सोनुआ चक्रधरपुर मुख्य सड़क 320 डी के दिगीलोटा एकलव्य स्कूल समीप रविवार शाम लगभग 6 बजे बोलोरो ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।जिससे स्कूटी सवार अभिनव प्रधान और साथी दिनेश हेस्सा घायल हो गए. आनन फानन में चक्रधरपुर से सोनुआ आ रहे पत्रकार सूरज गुप्ता ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सा डॉक्टर ने अभिनव प्रधान को मृत पाया उसके सिर पर गंभीर चोट लगी