अपर जिलाधिकारी ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण ने आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 11:00 बजे तहसील महरौनी के ग्राम पड़वा स्थित सहरिया बस्ती का दौरा किया। अधिकारियों ने गरीब परिवारों का हालचाल जाना और उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रशासन की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राहत खाद्य सामग्री वितरित की गई।