आज यानि सोमवार को करीब 1:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिले के ढाना गांव में भारी बरसात के कारण जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद पानी घरों में घुसने लगा तो गांव के लोगों को बाहरी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गांव वालों ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जिला प्रशासन से मदद मांगी है और जल निकासी के उचित प्रबंध करने की अपील की है।