शिक्षक सम्मान समारोह : नमस्ते लाइब्रेरी, स्टेशन रोड (आारा) में उत्साह पूर्ण आयोजन द फॉक्स अकैडमीध में नमस्ते लाइब्रेरी, स्टेशन रोड (आरा) में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य भुमिका में रविसर और सौरभ सर रहे। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान से सभी को प्रेरित किया