नागौर शहर के लेगा गार्डन के पास बुधवार को बीच सड़क पर ट्रेलर धंस गया। ट्रेलर धंसने के कारण लोगों की आवाजाही बंद हो गई और रास्ता अवरुद्ध हो गया। बुधवार दोपहर 1:00 बजे तक ट्रेलर को निकालने के लिए मशक्कत चलती रही और ट्रैक्टर की मदद से ट्रेलर में भरा सामान खाली किया गया, ताकि ट्रेलर को हटाकर रास्ता खोला जा सके।