सरपंच ने बताया मेरा स्वास्थ्य खराब रहता है इसके चलते उपसंचालक बालोद को अपनी इस्तीफा प्रस्तुत किया है आगे मैं सरपंच के पद पर नहीं रहना चाहता कारण पूछने पर स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा अब मैं जिम्मेदारी नहीं निभा सकता उन्होंने यह भी कहा पहली बार आरक्षण का मौका आदिवासी समाज को मिला था इसकी पहल खुद ने किया था समाज में एक नाम तय होने के बाद वह निर्वाचित हुआ।