चम्बा- गागला मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुए भानु शर्मा की मदद के लिए ऑल प्राइवेट ड्राइवर कल्याण संघ जिला चम्बा ने हाथ बढ़ाया है। संघ की ओर से भानु शर्मा की पत्नी को ₹20000 नगद सौंपे गए हैं। 21 जुलाई को गागला मार्ग पर भानु शर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा के लिए रेफर किया गया था।