बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपहरण की कोशिश को विफल कर दिया। पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया और एक व्यक्ति को मुक्त कराया। घटना गुरुवार रात की है। बख्तियारपुर थाना पुलिस रायपुरा पंचायत के बिन्दपुरा गाछी के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोगों को देखा गया। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने रोककर पूछताछ की।