शाजापुर के वार्ड नंबर 27 आदित्य नगर की पांचवी नंबर की गली में एक घर के छत पर बने तीनसेट के पाइप के अंदर गोयरा देखा गया। वहां पर मौजूद लोगों ने इसे पकड़ने की सूचना गोयरा पकड़ने वाले को दी। गोरा पकड़ने आए अजय राय ने रविवार 3 बजे करीब 2 घंटे तक कड़ी मेहनत के बाद गोयरा को मृत अवस्था में पकड़ा।गोयरा घर की छत पर बने टीन सेट के जो पाइप थे उनमें छिपा हुआ था।