वागड़ के सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्र वीरोदय में पर्युषण पर्व की समाप्ति के उपलक्ष्य में आज रविवार रात 8बजे सायंकाल जिनेन्द्र आराधना एवं भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तामर स्तोत्र के 48 दीपकों के प्रज्वलन एवं भगवान आदिनाथ की मंगल आरती का सौभाग्य पचोरी शैलेंद्र कुमार रमेश चन्द्र परिवार बाहुबली कोलोनी को प्राप्त हुआ । आरती की आलौकिक ,