रामगंजमंडी में हो रही मूसलाधार बारिश ने रामगंजमंडी शहर सहित चेचट मोड़क खैराबाद सुकेत सहित आसपास के क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया, जिससे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया और घरेलू सामान पूरी तरह भीग गया। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह 11:30 बजे तक भी जारी है।