जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरहवा टोला से हैरान कर देने वाली खबर एक सामने आई जिसमें घर से बिना बताए निकले युवक की परिजनों ने मनिहारी में स्थित बांध में डूबने की आशंका जताई है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हरकंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी में स्थित बांध किनारे पुलिस पहुंचीजांच की शुरू