खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र के सोयाबीन फसल पर पीला मोजेक अटैक से फसले खराब हो गई। डेहरिया में किसान चमारसिंह ने आठ एकड़ की सोयाबीन पर पीला मोजेक वायरस से चौपट होते देख रोटावेटर चला दिया। किसान ने रविवार को 1 बजे बताया कि किराए पर खेत लेकर सोयाबीन बोया था। पूरी मेहनत पर पानी फिर गया। पीड़ित किसान ने सरकार से सर्वेकर फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की है।