नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र में सोमवार को खड़ी होली का आयोजन किया गय जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे होलयारो ने खड़ी होली गाई। इस दौरान होली में नशा मुक्ति होली खेलने की अपील की गई । क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज जोशी देवेंद्र जोशी, महा सिंह, भुवन जोशी, प्रहलाद सिंह, मदन पांडेय आदि ने होली के आयोजन में सहयोग प्रदान किया ।